पातेपुर के अति प्राचीन श्री राम जानकी झूलनोत्सव की व्यापक स्तर पर तैयारी चल रही है। कार्यक्रम में देश के कई प्राचीन देव स्थानों के संत महात्मा के साथ पुलिस अधिकारी के जुटने की संभावना है। गुरुवार की शाम 6 बजे के करीब माथा के मठाधीश विश्वमोहन दास ने ने लोगों से से कहा कि अतिप्राचीन मंदिर में झूलनोत्सव का संकड़ों साथ पुराना इतिहास रहा है। यह गणतंत्र की जमाने ह