सिरोही में सीवरेज लाइन की समस्या गंभीर रूप धारण कर रही है। नगर परिषद ने 15 दिन पहले नाले को ढकने का काम शुरू किया और फिर बीच में ही छोड़ दिया। इसके कारण नाले का पानी मकानों की नींव को खोखला कर रहा है। एक बिजली का खंभा भी गिरने की स्थिति में आ गया है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पूर्व विधायक संयम लोढ़ा ने शनिवार शाम 4 बजे मौके का दौरा किया।