बीती देर रात मनिहारी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मालदह जिले में किए गए झूठे अपहरणकांड का पर्दाफाश कर दिया। रतुआ थाना पुलिस से सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष पंकज आनंद के नेतृत्व में छापेमारी की गई और तीन घंटे में आठों युवकों को सकुशल बरामद कर लिया गया। इस संबंध में सहायक थाना अध्यक्ष राजकुमार ने शुक्रवार को12बजे बताया कि सभी को बंगाल के रतुआ थाना को सौंपा गया