अशोकनगर शहर की खाद, बीज एवं कीटनाशक दवाईयों का बुधवार को कृषि विभाग के अधिकारियों ने निरीक्षण किया। जिसमें जिला स्तरीय गठित दल के सदस्य मौजूद थे। इस दौरान अधिकारी आनंद बीज भंडार, कृष्णा कृषि क्लिनिक, भारत खाद बीज भंडार, मोहित कृषि सेवा केन्द्र एवं कृषक सहायता केंद्र पर पहुंचे और निरीक्षण के दौरान खाद, बीज, दवाइयां के सैंपल लिए गए।