निर्माणाधीन रिजर्व पुलिस लाइन में सरिया आपूर्ति के दौरान बड़ा घोटाला सामने आया है। तीन ट्रक ड्राइवर धरमकांटे पर वजन कराने से पहले ट्रक छोड़कर फरार हो गए। प्रोजेक्ट मैनेजर संजेश मिश्रा ने फफूंद थाने में शिकायत दर्ज कराई है। सरिया कानपुर की संस्था धरमचंद्र द्वारिकादास अग्रवाल से मंगाया गया था। इसका परिवहन रुद्राणी लजिस्टिक्स प्राइवेट लिमिटेड कोलकाता कर रही थी।