मंगलवार को 2 बजे मिली जानकारी के अनुसार श्री बजेश्वरी देवी मंदिर के पुस्तकालय में धार्मिक किताबों की कमी हो गई है। इसके लिए मंदिर न्यास ने एक लाख रुपये के बजट का प्रविधान किया है। यह पहला मौका है कि धार्मिक पुस्तकों की खरीद के लिए मंदिर न्यास की बैठक में प्रस्ताव रखा गया है और सर्वसम्मति से पुस्तकों की खरीद का निर्णय लिया है।