टंडवा थाना क्षेत्र के खधैया नदी में बीते रविवार की शाम बाईक धोने के दौरान अचानक आई बाढ़ में बहकर लापता हुए युवक का शव घटना के दो दिनों के बाद मंगलवार को सुबह 8 बजे घटनास्थल से तीन किलोमीटर दुर खैल्हा नदी से बरामद किया गया। शव के देखें जाने की सूचना जैसे ही परिवार वालों को मिली तो परिवार वालों में चित्कार मच गया। बताते चलें कि मृतक युवक संजू राम खधैया गांव स्