लगातार हो रही बारिश के चलते पौड़ी श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर खंडाह के समीप पहाड़ी से बड़े बोल्डर व पत्थर सड़क पर गिर रहे हैं। जिसके चलते मार्ग कई बार अवरुद्ध हो रहा है। वहीं मार्ग से आवागमन कर रहे यात्री भी बोल्डर व पत्थर हटाकर आवागमन कर रहे हैं। संबंधित विभाग के मेठ ने बताया प्रशासन की ओर से मार्ग खुलवाने के लिए जेसीबी मशीनें तैनात की गई हैं।