इनमें अधिकांश सड़कें पिछले 15 दिन से अवरुद्ध है। इस सीजन में सामान्य से 43 प्रतिशत ज्यादा बारिश हो चुकी है। कुल्लू में नॉर्मल से 113 प्रतिशत और शिमला में सामान्य से 107 प्रतिशत अधिक बादल बरसे है। यही भारी बारिश तबाही का कारण है। प्रदेश में इस बार बड़े लैंडस्लाइड की 137 घटनाएं, 97 फ्लैश फ्लड और 45 बादल फटने की घटनाओं से जान और माल दोनों को बड़ा नुकसान हुआ है।