22 मई बृहस्पतिवार सुबह 8 बजे परिवार समेत ग्रामीणों मे कोहराम मचा हुआ है। चितवनिया मे उस समय मातम पसर गया। जब बेटा होने की खुशी मे पिता हुआ परिजनों के द्वारा खुशी मनाई जा रही थी। आस पड़ोस तथा रिश्तेदारों के साथ बधाई गीत के साथ मिठाई बट रही थी। पूरा कार्यक्रम संपन्न होने के बाद बाथरूम मे लगे हुए टुल्लू पंप मे उतर रहे करंट की चपेट में युवक आ गया उसकी मौत हो गई।