प्राकृतिक आपदा पीड़ित के 3 प्रकरणों में वारिसों को 12 लाख रुपये की आर्थिक सहायता अनुदान राशि प्रदान की गयी।ग्राम मिरमिण्डा निवासी लोकेश कुमार वट्टी और ग्राम चौड़ंग निवासी सुदूराम नेताम की पानी मे डूबने से मृत्यु होने पर और ग्राम वनबेलगांव निवासी जीबोबाई की सर्पदंश से मृत्यु होने पर उनके परिजनों को 4-4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता अनुदान राशि प्रदान की जाएगी ।