जिले में गौ तस्करी के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने करते हुए ग्राम चिरईगोड़ी से मुजगहन की ओर नहर किनारे मवेशियों को हकालते हुवे तस्करी करने ले जा रहे हैं उक्त सूचना पर एसडीओपी बालोद एवं थाना प्रभारी बालोद अपनी टीम लेकर कुछ गौसेवकों के साथ दिए पते पर रवाना हुए एवं घेराबंदी कर तीन लोगो को पकड़े, चेकिग करने पर आरोपीगण 205 मवेशी जिसमें 100 गाय 40 बछिया 55 बछडा 10 था