चांडिल प्रखंड क्षेत्र के रुगड़ी गांव में वैशाखी देवी का कच्चा मिट्टी का खपरैल मकान अत्यधिक बारिश से मिट्टी का दिवार पूरी तरह से गिला होने से मकान पूरी तरह से गिर गया है।जिससे वैशाखी देवी के परिवार बगल के दूसरे के घर में रहने के लिए विवश है।वैशाखी देवी ने सोमवार दोपहर 3 बजे आपदा प्रबंधन से मुआवजा देने की मांग किया।