एनटीपीसी के राखड़ डैम और प्रदूषण की मार झेल रहे सीपत मस्तूरी क्षेत्र के ग्रामीणों ने। एक और कोलवाशरी खोले जाने के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। आज सोमवार को दोपहर 12 बजे से रलिया भिलाई में आयोजित जनसुनवाई का ग्रामीणों ने खुला बहिष्कार किया। नाराज लोगों ने साफ कहा कि पहले से ही राखड़, डस्ट और गंदे पानी से उनकी जिंदगी दूभर हो चुकी है।