पिरान कलियर थाना पुलिस ने पिरान कलियर में स्थित दरगाह साबिर पाक में जियारत करने अपनी दादी के साथ आई 4 साल की बच्ची को तलाश कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। दरअसल 4 साल की बच्ची संदिग्ध हालत में लापता हो गई थी। शिकायत मिलने पर पुलिस ने बच्ची की तलाश शुरू की। जिसके बाद पुलिस ने बच्ची को बरामद कर लिया। जिसके बाद बच्ची को उसके परिजनों के सपोर्ट कर दिया गया है।