बताते चले कि कटरा कोतवाली थाना क्षेत्र के शास्त्री ब्रिज से मंगलवार की दोपहर लगभग 12:00 बजे गंगा में प्रेमी व प्रेमिका कूद गए जो की तेज बहाव में गंगा में बह गए दोनों की पहचान निखिल पुत्र छून्नू लाल उम्र लगभग 22 वर्ष निवासी देहात कोतवाली थाना क्षेत्र के अघोली के रहने वाले हैं प्रेमिका की पहचान कृति पुत्री हरिनाथ निवासी धौरूपुर कोतवाली देहात के रूप में हुई है।