रतनपुर के वार्ड क्र 5 रानीपारा में स्कूल एवं आंगनबाड़ी भवन के पास आम रास्ता पर लोहे का विद्युत पोल नीचे से जंक लगकर सड़ चुका है, जो जर्जर हो चुका है। जिससे मोहल्ले वासियों को जान की खतरा बनी हुई है। मोहल्ले वासियों ने शासन प्रशासन से नए पोल लगाने की मांग की है। रतनपुर बिजली ऑफिस के je से संपर्क करने पर फिलहाल बिल्डिंग कर मजबूती प्रदान करने की बात की है।