चालकडीह और बेहरापाड़ा की जनता लंबे समय से बिजली की समस्या से जूझ रही थी. हाल ही में लगाए गए ट्रांसफार्मर के जल जाने से फिर एक बार अंधकार में दोनों गांव डूब गया था। त्योहारों के समय ऐसी स्थिति ग्रामीणों के लिए परेशानी का सबब बन गया था। पूर्व शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के पुत्र सह झामुमो नेता सोमेश चन्द्र सोरेन के त्वरित निर्देश पर घाटशिला प्रखण्ड संगठन सचिव।