बुधवार शाम लगभग सात बजे पुलिस ने बताया कि वर्ष 2022 में शामली कोतवाली पर सादिक उर्फ चाकू निवासी सराय इलाही थाना गंगोह जनपद सहारनपुर के विरुद्ध मादक पदार्थ बरामदगी के मामले में मुकदमा दर्ज हुआ था। यह मामला कैराना स्थित एडीजे/एफटीसी कोर्ट में विचाराधीन चल रहा था। कोर्ट ने आरोपी को दोषी मानते हुए तीन वर्ष एक माह 17 दिन के कारावास की सजा सुनाई।