चंद्र ग्रहण के चलते मंदिरों में सूतक लगने के कारण आज सभी मंदिरों के पट बंद कर दिए गए हैं। और सभी मंदिरों में भक्तों का प्रवेश वर्जित किया गया है रविवार को शाम 4:00 बजे जिले के बम्हनी बंजर में आचार्य दिवाकर शास्त्री ने चंद्र ग्रहण को लेकर कहा कि यह पुरातन से चला रहा है जब सूर्य और चंद्रमा को राहु और केतु नमक ग्रह ढंक लेते हैं तब चंद्र ग्रहण होता है।