बदायूं के थाना सिविल लाइंस क्षेत्र के भगवतीपुर गांव के ग्रामीणों ने बताया की डेढ़ दर्जन किसानों के नलकूपों के मोटरों को अज्ञात चोर चोरी कर फरार हो गए। इस मामले की उन्होंने थाना सिविल लाइंस पुलिस से शिकायत की है। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात चोरों की तलाश कर रही है। नलकूपों से मोटर चोरी होने के बाद किसानों को को सिंचाई करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।