देहात कोतवाली थाना क्षेत्र के वीरपुर गांव निवासिनी 19 वर्षीय युवती निशा बुधवार की शाम लगभग 5:00 बजे घर से कुछ दूरी पर घास काटने गई थी इस दौरान युवति को सांप ने डस लिया युवती की हालत बिगड़ने लगी। घर पहुंची युवति को परिजनों ने आनन फानन में पहले गांव में ही दवा पिलाने ले गए जहां हालत बिगड़ने पर कछवा मैं झाड़ फूंक के दौरान युवती की मौत हो गई सव पहुंचा चीर घर।