बलरई थाना क्षेत्र में नगला विशुन मार्ग पर बाइक सवार दो लोग किसी अज्ञात वाहन से टकरा गए। घायलों की पहचान अरुण (40) पुत्र रामबाबू और रवि (32) पुत्र हेतराम के रूप में हुई है। दोनों ग्राम फकीरे जिला औरैया के रहने वाले हैं। टक्कर के बाद दोनों युवक सड़क पर गिरकर घायल हो गए। जिनका सीएचसी में इलाज जारी है। हादसे में बाइक भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।