कुमारखंड प्रखंड के इसराइन खुर्दा पंचायत के खुर्दा महोत्सव में दो दिवसीय दंगल कुश्ती प्रतियोगिता के आखरी दिन राष्ट्रीय पहलवान उदयवीर ने दस मिनट में पटखनी देकर 12 हजार नगद, एक चमचमाती हुई गदा पर अपना कब्जा जमाया। कुश्ती दंगल मेंं राष्ट्रीय स्तर,राज्य स्तर के महिला, पुरुष 27 पहलवानों की जोड़ी ने दर्शकों को अपना खेल दिखाकर दर्शकों का दिल जीत लिया।