जिला बिलासपुर में बारिश के चलते सोमवार को 26 सड़कें बंद रहीं। लोक निर्माण विभाग बिलासपुर के अधीक्षण अभियंता जीत सिंह ठाकुर ने बताया कि लोक निर्माण विभाग को करीब 05 करोड़ से अधिक का नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग की ओर से लिए बंद हुईं सड़कों को बहाल करने के प्रयास जारी हैं। जल्द सभी सड़कों को खोल दिया जाएगा।