मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के लिबरहेड़ी गांव के पास गंगनहर में बहता हुआ एक अज्ञात व्यक्ति का शव दिखाई दिया है। आसपास के लोगों ने शव को बहते हुए देखा। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंगनहर में डूब रहे लोगों की जान बचाने वाले मोनू जलवीर को बुलाया। जिसके मदद से शव को बाहर निकाला गया। पुलिस अज्ञात व्यक्ति की पहचान के प्रयास में जुट गई है।