छपरा शहर के मुफस्सिल थाना अंतर्गत सोमवार को घर घटा गांव स्थित सरयू नदी में स्नान के दौरान 3 बच्चिया अचानक डूबने लगी. ग्रामीणों द्वारा दो को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.जबकि एक मौत हो गई. घटना के बाद मुफस्सिल थाने की पुलिस ने सदर अस्पताल में मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.