उत्तराखंड जनकल्याण समिति ने स्याल्दे में न्याय यात्रा निकालकर तहसील में प्रदर्शन किया।तथा प्रशासन के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा है।रविवार साढे 12बजे के आसपास समिति के अध्यक्ष सुनील टम्टा ने जानकारी दी है।कि न्याय यात्रा के माध्यम से पिथौरागढ की बेटी कशिश के हत्यारे को फासी देने की मांग की है