फ़िरोज़ाबाद के थाना दक्षिण पुलिस टीम नें आपस में मारपीट करने के मामले में बड़ी कार्यवाही की है। पुलिस नें करबला सें गिरफ्तार किया है। पुलिस की माने तों गिरफ्त में आये आरोपी आपस में मारपीट कर शहर की शांत फिजा बिगाड़ने को कोशिस कर रहे थे। पुलिस नें आरोपीयों पर शांति भंग पर पावंद कर कार्यवाही की है।