कुमारखंड प्रखंड के पुरैनी पंचायत स्थित अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय+2 हाईस्कूल सरहदगति में शनिवार को शाम करीब 5 बजे जीविका दीदी का रसोई का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीडीसी अनिल बसाक ने दीप प्रज्ज्वलित कर विधिवत रूप से शुभारंभ किया। स्कूल की छात्रा शिवानी ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए मुख्य अतिथि सहित सभी पदाधिकारी का स्वागत किया।