सीहोर: सैकड़ा खेड़ी स्थित ईंट भट्टों के पास लावारिस हालत में दिखी एक्टिवा। पुलिस को दी गई सूचना। हाईवे के सैकड़ो खेड़ी स्थित ईंट भट्टों के पास लावारिस हालत में एक्टिव देखने का मामला सामने आया है स्थानीय लोगों की नजर पड़ी तो पुलिस को सूचित किया गया। वहीं पहचान के लिए सोशल मीडिया का सहारा भी लिया जा रहा है।