खरगोन जिले बालसमुद में विश्व हिंदू परिषद मातृशक्ति के आह्वान पर चुनरी अर्पण यात्रा निकाली गई। इसमें 500 से ज्यादा मातृशक्ति शामिल हुई। सभी ने दंड धारण कर कदमताल किया। मातृशक्ति ने लाल साड़ी पहनकर माताजी को चुनरी अर्पित की। शुभारंभ मढ़ी मोहल्ले से हुआ। मातृशक्ति ने भारत माता के जयकारे लगाते हुए श्रीराम मंदिर, मुख्य गली से होकर पाटीदार समाज धर्मशाला तक पहुंची।