धनकुंड थाना क्षेत्र के बबुरा चौक पर स्थित एक जेनरल स्टोर से अज्ञात चोरों ने सामान की चोरी कर ली. इसको लेकर बबुरा गांव निवासी दुकानदार विकास यादव ने धनकुंड थाना में आवेदन देकर अज्ञात चोरों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है. कहा है कि शनिवार की सुबह करीब साढ़े 6 बजे जब वह दुकान खोला तो दुकान में रखा सामान गायब पाया.पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.