खगड़िया–समस्तीपुर रेलखंड के हसनपुर रोड जंक्शन पर अब पूजा एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव होगा। यह ट्रेन समस्तीपुर होकर दिल्ली तक जाएगी, जिससे हसनपुर से दिल्ली आने-जाने वालों को सीधी सुविधा मिलेगी। अब न तो समस्तीपुर जाना पड़ेगा, न खगड़िया। कामगार, छात्र और व्यापारी सीधे हसनपुर से दिल्ली आ-जा सकेंगे।