स्थानीय तेलीवाड़ा स्थित जमनानाई साई मंदिर में शुक्रवार को 69वां वार्षिकोत्सव (मेला भादो पष्ठी) का आयोजन जय शिव सेवा समिति भिवानी द्वारा किया गया। कार्यक्रम का आयोजन अमरनाथ श्रीहरिमंदिर फर्रूखनगर के सान्निध्य में किया गया। इस दौरान ध्वजारोहण एवं सिद्ध समाज का पूजन जितेंद्र अरोड़ा द्वारा किया गया।