धोलिया के बस स्टेण्ड पर बने गोरबन्द होटल पर खाने के विवाद को लेकर एक नामजद सहित 4 अन्य आरोपियों द्वारा हथियारों से लैस होकर होटल में घूसने तथा होटल संचालक से लाठी सरियो से मारपीट कर काउंटर से 15 हजार रूपये व गले में पहनी सोने की चैन निकालकर ले जाने के आरोप में शनिवार शाम को राजगढ थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया है।कुलदीप महलाना सहित 04 अन्य पर दर्ज करवाया है।