महेंद्रगढ़ जिले को नहरी पानी ज्यादा मिले और नहर मजबूत रहे इसके लिए महेंद्रगढ़ जिले की नहर को कंक्रीट लाइन करने के टेंडर ओपन हो गए हैं। विभाग द्वारा बनाई गई इस 12 करोड रुपए की योजना पर शीघ्र काम शुरू हो जाएगा। जिससे एनबी-1 से एनबी-5 तक नहर को कंक्रीट लाइन किया जाएगा।