विंध्याचल मंदिर में वीआईपी के नाम पर मां विंध्यवासिनी का खास लोगों को दर्शन कराने पर भड़के श्रद्धालु। श्रद्धालुओं और पुलिस के बीच करीब 15 मिनट तक नोंक झोंक होता रहा। श्रद्धालुओं का आरोप है कि वीआईपी के नाम पर खास लोगों को दर्शन कराया जा रहा है। क्या आस्था और भक्ति पर रुपया और पहुंच भरी पड़ गया है। आम लोगों को देर से दर्शन मिल रहा है।