थाना एत्मादपुर क्षेत्र के अंतर्गत नगला रामबक्स का एक मामला सामने आया है, जिसमें परिजनों ने एक महिला का शव रखकर कार्रवाई की मांग की, आपको बता दिन बीते दौरान यमुना नदी में महिला का श मिला था, महिला की नगला रामबक्स निवासी के रूप में हुई है अब परिजनों ने मांग की है कि मामले की जांच की जाए यह हत्या है या आत्महत्या और दोषियों को सजा दी जाए।