गोपालगंज के कोईनी स्थित राज्य खाद्य निगम के गोदाम पर मंगलवार को सदर एसडीओ अनिल कुमार ने छापेमारी की। इस दौरान गोदाम संख्या 13, 14 और 15 में बड़ी लापरवाही और अनियमितता उजागर हुई। मामले में एसडीओ ने संबंधित एजीएम पर एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया। इसकी जानकारी सदर एसडीओ अनिल कुमार ने मंगलवार की शाम 5 बजे कलेक्ट्रेट परिसर में दी।