भोपाल में बुधवार से गणेश चतुर्थी की शुरुआत हो रही है। मंगलवार शाम से ही शहरभर में गणेश प्रतिमाओं की स्थापना का सिलसिला शुरू हो गया। गली-मोहल्लों से लेकर प्रमुख चौराहों तक शोभायात्राएं निकाली गईं। डीजे की गूंज, ढोल-ढमाकों और भजनों की धुन पर श्रद्धालु नाचते-गाते नजर आए। जगह-जगह गुलाल उड़ाया गया और वातावरण "गणपति बप्पा मोरया" के जयकारों से गूंज उठा|