लोहरदगा में झारखंड पठारी चंदवा लोहरदगा ट्रक ओनर एसोसिएशन ने हिंडाल्को इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड के खान प्रभाग महाप्रबंधक को ज्ञापन सौंपा है। एसोसिएशन ने ट्रांसपोर्टिंग व्यवस्था में व्याप्त अव्यवस्था और मनमानी पर कड़ा विरोध दर्ज कराया है।एसोसिएशन ने शनिवार शाम 5 मांग की है कि लोहरदगा में एनकेसीपीएल का कार्यालय खोला जाए, ताकि ट्रक मालिकों सहुलत हो।