आंवला में ग्रामीण क्षेत्र की जनता को परिवहन सुविधा का तोहफा मिला है। केबिनेट मंत्री धर्म पाल सिंह ने तीन नई रोडवेज बसों का रविवार को दोपहर साढे बारह बजे शुभारंभ किया। ये बसें आंवला और बिथरी विधानसभा क्षेत्र के साथ तीर्थ नगरी मथुरा-वृंदावन तक चलेंगी।आंवला भूतेश्वर बस स्टैंड से तीनों बसें अलग-अलग रूट पर संचालित होंगी।