रामगढ़/प्रखंड के मयूरनाथ मैदान में रविवार 1:00 पीएम को भुईया घटवाल /घटवार क्रांति मोर्चा के बैनर तले 130 गांवो के करमा व्रतियों द्वारा प्राकृतिक पर्व करमा पर्व धूमधाम एंव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ।मुख्य अतिथि के रूप में बीडीओ कमलेंद्र कुमार सिन्हा थाना प्रभारी मनीष कुमार जिप सदस्य अनीता देवी संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।