पूरनपुर भारतीय किसान यूनियन भानु ने किसानों की समस्याओं को लेकर 11 सूत्रीय ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा। ज्ञापन में कई गंभीर मुद्दे उठाए गए। इसमें सबसे पहले आवारा पशुओं से किसानों की फसलें बर्बाद होने और गौशाला निर्माण की मांग शामिल है। साथ ही किसानों पर लगातार बाघ व अन्य जंगली जानवरों के हमलों से उत्पन्न खतरे का जिक्र करते हुए ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा गया है।