📰 न्यूज़ रिपोर्ट कन्या प्राथमिक विद्यालय, ककोरा में "एक पेड़ माँ के नाम" अभियान के तहत वृक्षारोपण किया गया। इस कार्यक्रम में बच्चों, शिक्षकों और माय भारत स्वयंसेवकों ने मिलकर पौधे लगाए। कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में पर्यावरण संरक्षण की जागरूकता बढ़ाना और माँ के प्रति सम्मान प्रकट करना था। स्वयंसेवकों ने संदेश दिया कि हर बच्चा अपनी माँ के नाम से एक पेड़ लगाए, ताकि यह समाज और आने वाली पीढ़ियों के लिए धरोहर बने।