हाफिजपुर पुलिस ने पुरानी चौकी ब्रजनाथपुर के सामने बंद पड़े ईंट भट्ठे में चल रही अवैध हथियार फैक्ट्री का खुलासा कर मौके से एक शातिर हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया तस्कर हाफिजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम नान निवासी मैनपाल उर्फ अतुल है। आरोपी के पास से 14 बने-अधबने तमंचे, एक बंदूक, कारतूस व उपकरण बरामद हुए हैं।