नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड में 10 सितंबर को अंतर-क्षेत्रीय हाउस वाइफ टैलेंट शो का आयोजन किया जाएगा। एनसीएल जनसंपर्क अधिकारी ने आज दिनांक 7 सितंबर 2025 को शाम 6:00 बजे बताया कियह कार्यक्रम कंपनी मुख्यालय स्थित अफसर क्लब में होगा।प्रतियोगिता में ग़ज़ल, लाइट सांग, सोलो डांस (सेमी क्लासिकल), हास्य प्रसंग ग्रुप डांस और रैम्प वॉक जैसी छह स्पर्धाए शामिल रहेंगे।