ठाकुर राम पटेल निवासी भोथीडीह ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि मैं गांव के तालाब के पास नास्ता करने गया था।तभी तामेश्वर पटेल ने मेरेको नास्ता कराने कहा जिसको मैने मनाकर दिया। इस ही बात को लेकर तामेश्वर पटेल अश्लील गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुए ईटा पत्थर से मारपीट किया।