जिले के लिट्टीपाड़ा थाना क्षेत्र में चोरी की घटना का पाकुड़ पुलिस ने खुलासा करते हुए 140 ग्राम चांदी व एक मोबाइल फोन बरामद किया है। मामले में एक आरोपी संजीत मंडल (19), ग्राम दराजमठ को गिरफ्तार किया ।घटना 14 अगस्त की है, जब लिट्टीपाड़ा चौक स्थित एक जेवराती दुकान से चोरी हुई थी। SDPO श्री आजाद ने शुक्रवार चार बजे पाकुड़ में प्रेस वार्ता का कांड का उद्वेदन किया ।